Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज, गुरुग्राम
एनएचपीसी 19 से 24 फरवरी 2024 तक गुरुग्राम में पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में 23वें इंटर सीपीएसयू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है। उत्तम लाल ,निदेशक (कार्मिक) ,एनएचपीसी ने एनएचपीसी और भाग लेने वाले संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । अपने संबोधन में उत्तम लाल , निदेशक (कार्मिक) ,एनएचपीसी ने कहा कि 23वां इंटर सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम-भावना से विभिन्न विद्युत क्षेत्र के संगठनों को एक साथ लाने के लिए एक आदर्श मंच है। उन्होंने आगे कहा कि यह टूर्नामेंट कार्य-जीवन संतुलन के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है ।
इस टूर्नामेंट में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सीपीएसयू/संगठनों की कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के दौरान कुल छियालीस लीग मैच खेले जाएंगे । इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी, 2024 को और फाइनल मैच 24 फरवरी 2024 को खेला जाएंगा।
एनएचपीसी और टीएचडीसी के बीच में खेले गए उद्घाटन मैच में टीएचडीसी की टीम विजयी रही। 19 फरवरी 2024 को खेले गए ग्यारह अन्य मैचों में टीएचडीसी ने नीपको को हराया, एनएचपीसी ने बीईई को हराया, डीवीसी ने सीईए को हराया, एनटीपीसी ने ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया को हराया, पावरग्रिड ने पीएफ़सी को हराया, एसजेवीएन ने आरईसी को हराया, नीपको ने बीईई को हराया, ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने सीईए को हराया, एनटीपीसी ने डीवीसी को हराया, बीबीएमबी ने एसजेवीएनएल को हराया और पावरग्रिड ने विद्युत मंत्रालय को हराया।