तुफान मेल न्युज, ठियोग.
जिला शिमला के थाना ठियोग में मतियाना कंदरू रोड में बाबा की कुटिया के पास एक वाहन एचपी 95 _1756 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे इसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सुंदरलाल शर्मा उम्र 70, गांव पाओची कुमारसेन के तौर पर की गई है। जबकि पाओची गांव के सौरभ शर्मा, संतोष शर्मा और सुनील शर्मा घायल हो गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।