हिमांशु मिस्टर पर्सनालिटी व प्रिया मिस पर्सनालिटी चुने गए
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी गयी। यह आयोजन सातवीं, आठवीं व नौवीं के विद्यार्थियों ने किया। विद्यार्थियों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कैम्पस में शनिवार दिन भर विभिन्न गतिविधियां होती रहीं। सबसे पहले विशेष अतिथि दसवीं कक्षा का भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यातिथि प्रिंसीपल गणेश भारद्वाज ने ज्योति प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। स्कूल प्रशासक कैलाश गौतम ने कुल्लुवी परम्परा से मुख्यातिथि का स्वागत किया। अध्यापकों में रजनी व अनु ने सबका स्वागत किया। विद्यार्थियों में भारती व अक्षिता ने मंच संचालन किया। दसवीं के विद्यार्थियों से विभिन्न गतिविधियां करवायी गयीं। चयन कमेटी के सदस्यों लीला, अनु व रजनी ने इशिका को मिस जीवीएस तथा पन्शुल को मिस्टर जीवीएस घोषित किया। हिमांशु मिस्टर पर्सनालिटी व प्रिया मिस पर्सनालिटी चुने गए। स्कूल कैम्पस में गीत, संगीत, नाटक, पारम्परिक नृत्य, पारम्परिक कुल्लुवी धाम, सेल्फी पॉइंट आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम में इंद्रा, जगदीश, भूमा, हिमानी, प्रेमा, रजनी, लीला, सुनीता, सोमिला, अनु, गीतांजलि, अंजली, रीनू, ममतारानी, मोनिषा, आदित्य, गुरमीत, रीनू कुमारी, ममता, हीरामणि, संदीप, रमेश, तिलक आदि स्टाफ के सदस्यों तथा सैंकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

