प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1732 करोड़ रुपए से अधिक के एनएचपीसी के 300 मेगावाट करणी सर-भाटियान, बीकानेर सौर ऊर्जा संयंत्र की रखी आधारशिला


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तूफान मेल न्यूज,राजस्थान।

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अभिवृद्धि लक्ष्य को प्राप्त करने और नेट जीरो विजन को प्राप्त करने की दिशा मेंआगे बढ़ते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने 16 फरवरी, 2024 को विडियो कोन्फरेंसिंग के माध्यम से गांव: करणीसर-भाटियान,तहसीलपूगल, जिला-बीकानेर, राजस्थान में स्थित 300 मेगावाट केसौरऊर्जा संयंत्र कीआधार शिला रखी।यहपरियोजनाभारतसरकारकीसीपीएसयूस्कीम, चरण- II, श्रृंखला- III केअंतर्गत एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा कुल 1732 करोड़ रुपए के निवेश के साथस्थापित की जा रहीहै।

भारतमेंविनिर्मितउच्चदक्षतावालेबाइफेशियलमॉड्यूलसहितअत्याधुनिकतकनीकसेलैस, यह सौरपरियोजनाप्रधानमंत्रीमोदी केनेतृत्वमेंआत्मनिर्भरभारतपहलकेअनुरूप है। इससे उत्पादितविद्युतकोबीकानेर-II आईएसटीएससबस्टेशनकेमाध्यमसेप्रेषणकियाजाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य 28.50% कीक्षमताउपयोगकारक (सीयूएफ) परविचारकरतेहुएवार्षिक लगभग 750 मिलियनयूनिटहरितऊर्जाकाउत्पादनकरनाहै, जिससेइसकेजीवनकालमेंलगभग 18,000 मिलियनमीट्रिकटनकार्बनडाइऑक्साइडउत्सर्जनमेंकमीआएगी।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकारद्वाराप्रस्तावित 134.70 करोड़ रुपएकीव्यवहार्यताअंतरनिधि (वीजीएफ) परविचारकरतेहुए 25 वर्षोंकेलिएरु2.45/ यूनिट केप्रतिस्पर्धीटैरिफपरपंजाबस्टेटपावरकॉर्पोरेशनलिमिटेड (पीएसपीसीएल) केसाथइस परियोजनाकेलिएविद्युत उपयोगसमझौताकियागयाहै। इस परियोजनाकोसितंबर,2024 तकचालूकरनेकीयोजनाहै।इस परियोजना सेपरियोजनाचरणकेदौरानअप्रत्यक्षरूपसेलगभग 600 व्यक्तियोंऔरप्रचालनएवंरखरखावचरणकेदौरान 100 कर्मियोंकेलिएरोजगारकेअवसरसृजित होगें।इसकेअलावा, राजस्थानराज्यसरकारकोग्रिडप्रबंधन, अन्यसहायकअवसंरचना औरहितधारकोंकेलिएसुविधाकार्योंकेलिएबड़ीविद्युतप्रणाली कीअवसंरचनाकेविकासकेलिएराज्यकीसौरनीतिकेप्रावधानोंकेअनुसारराजस्थानअक्षयऊर्जाविकासनिधिमेंभीलाभ प्राप्त होगा।

इस समारोह में भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान,आर.के. सिंह, केंद्रीयमंत्री(विद्युत,नवीनएवंनवीकरणीयऊर्जा), अर्जुनराममेघवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री(विधिएवंन्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति), संसदसदस्य, बीकानेर भी उपस्थित थे।

दीया कुमारी,उपमुख्यमंत्री,राजस्थान,कृष्णपालगुर्जर,केंद्रीय राज्यमंत्री(विद्युतएवंभारीउद्योग) औ प्रेमचंद बैरवा,उपमुख्यमंत्री,राजस्थानभी इस समारोह में शामिल हुए। एनएचपीसी लिमिटेड भारतकीअग्रणी जल विद्युत कंपनीहै।अपने25 पावर स्टेशनों के माध्यम से एनएचपीसी की कुल संस्थापित क्षमता 7097.2 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (पवन और सौर सहित) है, जिसमें सहायक कंपनियों के माध्यम से 1520 मेगावाट शामिल है। वर्तमान में, एनएचपीसी (सहायक/संयुक्त उद्यम कंपनियों सहित) 10449 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता वाली 15 परियोजनाओं का निर्माण कर रही है।

*****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!