तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। नगर ब्लॉक में कार्यान्वित संस्था द हंस फाऊंडेशन के द्वारा 17 फरवरी 2024 को शुरू गांव में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर में सामान्य ओपीडी के साथ-साथ नेत्र विशेषज्ञ तथा ऑप्टिकल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे|

जनरल ओपीडी के दौरान एमएमयू के मेडिकल ऑफिसर ने लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर के दौरान 160 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार लैब टेस्ट भी किए गए| साथ ही लोगों को मुफ्त चश्मे व दवाइयां भी वितरित की गई।
शिविर के दौरान द हंस फाऊंडेशन के संपूर्ण स्टाफ के साथ शुरू गांव के महिला मंडल की महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

