तुफान मेल न्युज, शिमला.
देखें:
: हरित ऊर्जा में आगे बढ़ेगी हिमाचल सरकार
हिमाचल को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार किए जायेंगे
2024 में 87,788 हज़ार करोड़ कुल देनदारियां हो गई है
जबकि 76,651 हज़ार करोड़ 2023 में पूर्व सरकार छोड़कर गई
मिल्क सेस से 116 करोड़ का आय का अनुमान
एक अप्रैल से गाय का दूध 45 रुपए प्रतिकिलो खरीदेगी सरकार
भैंस का दूध 38 से बढ़ाकर 55 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से खरीदेगी सरकार
बेहसारा पशुओं के लिए टाक्स फोर्स जो गौशालाओं में रखने के लिए दिशा निर्देश देगा
निजी गौ सदनों में आश्रित गौ वंश को अब 700 से 1200 रुपए मिलेंगे
कृषि क्षेत्र के लिए 582 करोड़ रुपए का प्रावधान
बागवानी के लिए 300 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे जिसमें 75 लघु सिंचाई योजनाओं 1.20 लाख क्षेत्रों में सब ट्रापिक्कल में हाई डेंसटी पौधों के लिए , 6500 किसान लाभान्वित होंगे
कैंसर की रोकथाम व ऊपचार के लिए हमीरपुर में 100 करोड़ से स्टेट आफ फेस्टिलीटी स्टेट आफ कैंसर इंस्टीटयूट
आईजीएमसी के कैंसर रोगियों केलिए 21 करोड़ की लीनियर एक्सरिटयरी मशीन स्थापित की जाएगी.
53 संस्थानों में होस्टपिटल मैजमेंट सिस्टम की स्थापना की जाएगी इसमें सभी मरीजों की डिजिटल जानकारी रहेगी।
एसडीएम को माह में एक बार स्कूलों का रिवीयू करना होगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा नीति लागू की जाएगी
6000 नर्सरी टीचर्स नियुक्त किए जाएंगे और पात्र आंगनवाड़ी को भी मौका मिलेगा
सभी संस्थानों की वारिष्क रैंकिंग और उनके मुताबिक ग्रांट भी दी जाएंगी।
एसडीएम को माह में एक बार स्कूलों का रिवीयू करना होगा.राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा नीति लागू की जाएगी
पढ़ो अभियान 500 संस्थानों में अभिभावकों के लिए रीडिंग रूम बनाएं जाएंगे
जिला व पंचायत स्तर पर पुस्तकालय बनाए जाएंगे पहले चरण में 493 करोड़ रुपए
को एजुकेशनल संस्थान बनाए जाएंगे
3 से 5 किलोमीटचर में कोई प्राइमरी स्कूल न हो वहां बच्चों को लाने व ले जाने की सुविधा सरकार देगी
पेंशन 40 हजार नए पेंशनरों को शामिल किया जाएगा., जिस पर 70 करोड़ रुपए
दिव्यांगों के लिए उच्च शिक्षा के लिए कंडा घाट में सेंटर आफ एक्सीलेंस फार दिव्यांग जनों के लिए घोषित करता ह इंस्टीयटू
0-27 साल तक के लिए सभी सुविधाएं रहने के लिए जी जाएंगी
युवाओं के लिए आदर्श नशा निवारण सेंटर स्थापित किया जाएगा, खेल व अन्य सुवलिधा और कोई सिविल अस्पताल इसके साथ हो।
आयकर व पेंशन न देने वालों को मुफ्त स्वास्थय
मुख्य मंत्री सुख शिक्षा योजना सभी विधावाओं के 27 साल तक आयु वाले बच्चे जिनकी आय 1 लाख से कम हो. की शिक्षा पर होने वाले सभी व्यय को सरकार वाहन करेगी,. सभी तरह के एक हजार रुपये मासिक दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना का एलान
एकल नारी के बच्चो के लिए जिनकी आय 1 लाख से कम होंगी, शिक्षा का सारा खर्चा सरकार उठाएगी.
41 करोड़ रु होगा ख़र्चा
18 वर्ष से कम बच्चों को एक हजार रू भी दिया जाएगा.
जिला विकास समन्य समिति की बैठक समय पर ना होने पर योजनाओं का लाभ प्रभावित ना हो उसकी शक्तिया DC को दी जाएगी.
मनरेगा की दिहाड़ी 240 से बढ़कर 300 रुपए करने की घोषणा
जिला परिषद अध्यक्ष को 24 हजार उपाध्यक्ष को 18000 मानदेय मिलेगा
पंचायत प्रधान को 7200,उपप्रधान को 4800 रुपए मिलेगा मानदेय
महापौर को 24 हजार,उपमहापौर को 18 हजार का मानदेय मिलेगा