केलांग से शीतल ने झटका प्रथम स्थान
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम से नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के कार्यालय में किया गया । भाषण प्रतियोगिता के विषय भारत को एक वैश्विक गुरु बनाना :- भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ाने में युवा उघमियों की भूमिका , युवाओ द्वारा संचालित प्रक्षेपवक्र(ट्रैजेक्टरी) विकास द्वारा भारत को आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत की तरफ़ ले जाना , सशक्त भविष्य -युवा नेतृत्व पहल के माध्यम से ज़िम्मेदार समुदाय के लिए मार्ग प्रशस्त करना रहे ।

तीन विषयो में से किसी भी एक पर प्रतिभागियों द्वारा अपने विचार 3-4 मिनट में प्रस्तुत किए गए । इस प्रतियोगिता में कुल्लू एवं केलांग जिले के 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।जिनमें कुल्लू जिले से नमिता ठाकुर ने प्रथम एवं अनमोल शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।केलांग से शीतल ने झटका प्रथम स्थान तो द्वितीय स्थान पर पूजा भद्रा रही ।निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम , खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के विकास अधिकारी विवेक शर्मा , डॉ संगीता प्रोफेसर हिन्दी ,राजकीय महाविद्यालय कुल्लू , श्याम लाल हांडा लेक्चरर डाइट कुल्लू , रेणुका शर्मा अध्यापिका ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) से रहे ।

इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर के लिये चयनित किए गए है , जहां राज्य युवा संसद में ये प्रतिभागी अपने विचार पेश करेंगे वही राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को दो लाख ,डेढ़ लाख ,एक लाख की राशि प्रदान की जाएगी वहीं पचास हज़ार के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे
