तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
पिछले तीन वर्षों से जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित अग्निशमन केंद्र में सेवाएं दे रहे लीडिंग फायरमैन सरनपत बिष्ट की पदोन्नति हुई है और अब वे एसएफओ मनाली के रूप में अपनी सेवाएं देंगे ।अधीक्षक गृहरक्षा सप्तम वाहिनी राजेश ठाकुर व स्टेशन फायर आफिसर प्रेम भारद्वाज ने रैंक पहनाकर उन्हें नए कार्यभार हेतु शुभकामनाएं दी।
लीडिंग फायरमैन सरनपत बिष्ट की हुई पदोन्नति, अब एसएफओ मनाली के रूप में देंगे सेवाएं
