तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोविंद ठाकुर ने गत दिनों भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की घोषणा की जिसमें कुल्लू जिला से गोपाल वधवा को पुन:व्यापार प्रकोष्ठ का ज़िला संयोजक बनाया है। गोपाल वधवा की बतौर ज़िला संयोजक यह तीसरी पारी है।इससे पूर्व भी वोह लगातार दो बार सफलता पूर्वक बतौर जिला संयोजक अपनी जिम्मेवारी निभा चुके हैं। अपनी नियुक्ति के लिए गोपाल वधवा ने प्रदेश संयोजक गोविंद ठाकुर,पूर्व मंत्री एवम प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर,जिला भाजपा अधक्ष अरविंद चंदेल,पूर्व सांसद महेश्वर सिंह,बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी,आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार,भाजपा नेता नरोतम ठाकुर,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद सहित जिला के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।गोपाल वधवा ने बताया कि वोह जिला के वरिष्ठ नेतृत्व से सलाह मशवरा करके शीघ्र ही व्यापार प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।
गोपाल वधवा बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
