बीएमओ डॉ पूनम, विनायक कॉलेज के प्रबंध निदेशक नेत्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में रिया चुनी मिस फ्रैशर
फ्रैशर पार्टी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
क्रिशचन नर्सिंग कॉलेज ढालपुर द्वारा आज फ्रेशर पार्टी आइस ब्रेकर का अयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएमओ डॉ पूनम, विनायक कॉलेज के प्रबंध निदेशक नेत्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनका एवं विशेष अतिथियों का कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक सुख देव मसीह एवं प्रधानाचार्य करिश्मा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिस फ्रेशर चुनने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।

जिसमे कॉलेज की फ्रैशर्ज़ प्रशिक्षुयों ने हिस्सा लिया। वॉकिंग और टास्क राउण्ड में रिया मिस फ्रैशर चुनी गई। फस्ट रनरअप सुनाक्षी चुनी गई। फ्रैशर पार्टी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक सुखदेव मसीह ने मुख्य अतिथि , विशेष अतिथि, मीडिया कर्मियों सहित नई छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि उनका संस्थान नर्सिंग का प्रशिक्षण देकर तैयार ही नहीं करता बल्कि उन्हें अस्वस्थ लोगों के प्रति सेवाभाव भी जागृत करता है ।

संस्थान से प्रशिक्षित नर्सें देश ही नहीं दुनिया के विभिन्न देशों से सेवा दे रही है। उन्होंने सभी के मंगल भविष्य की कामना की। विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। सयुंक्त निदेशक ज्योति मसीह ने इस अवसर पर कहा कि इस कॉलेज से पासआउट हुई छात्रायें आज अपना भविष्य बनाकर आत्मनिर्भर बनकर विभिन अस्पतालों में सेवा देकर संस्थान का ही नहीं अपने परिवार का नाम गौरवान्वित कर रही है। नई छात्रायें भी लग्न से प्रशिक्षण लेकर अपना अच्छा भविष्य बनाने में पीछे न रहे। उन्होंने उन्होंने संस्थान की सभी प्रशिक्षु छात्रओं के मंगल भविष्य की कामना की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
