Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,बंजार।
शुक्रवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर यूनियन मिड डे मिल वर्कर संबंधित सिटू द्वारा एसडीएम बंजार पंकज शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री ब मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के लिए ज्ञापन सौंपा भेजा गया । ज्ञापन ब्लॉक यूनियन प्रधान शशि किरण व सचिव डूरामणि की अध्यक्षता में सौंपा गया इस अवसर पर ज्ञापन में मांग की है कि आंगनबाड़ी कर्मियों की विभिन्न मांगों के बारे में चर्चा की गई है जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है उन्होंने इस ज्ञापन में कहा कि 45 वे 46वे भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है
अतः ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया है की मांगों को पूरा किया जाए जिसमें मुख्य मांगे आंगनबाड़ी कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ग्रेच्युटी व अन्य सुविधा लागू की जाए प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ने के लिए 100% नियुक्तियां आंगनबाड़ी से ही की जाए 35 वर्ष से ऊपर आयु वाली 5 वर्ष पूर्ण कर चुकी सभी पात्र हेल्परों को आंगनबाड़ी की जाए भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित कमी घोषित किया जाए हरियाणा की तर्ज पर आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को मान देय तथा अन्य आर्थिक लाभ दिया जाए सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कर्मियों को 3 रुपए की पेंशन दी जाए ।
आंगनबाड़ी कर्मियों को पंजाब की तर्ज पर सभी प्रकार की छुट्टियां व स्पेशल मेडिकल लीव दी जाए आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का दर्जा दिया जाए वह मिनी आंगनबाड़ी कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए वेदांता कंपनी वह नंद घरों की आड़ में आईसीडीएस से निजीकरण पर रोक लगा दी जाए
आईसीडीएस के बजट में बढ़ोतरी की जाए इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर के रैली भी निकाली वहीं पर इस मौके पर मिड डे मील की कर्मचारियों ने भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा इस अवसर पर उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक 10 महीने के बजाय 12 महीने का वेतन दिया जाए मिड डे मील वर्कर की नौकरी में संबंधित 25 बच्चों की संख्या को हटाया जाए ।
केंद्रीय किचन क्लस्टर योजना ठेका करण व एनजीओ को देने के फैसले को वापस लिया जाए मिड डे मील योजना को 12वीं कक्षा तक लागू किया जाए मिड डे मील वर्कर को आंगनबाड़ी की तर्ज पर छुट्टियां प्रदान की जाए सेवानिवृत्ति पर मिड डे मील वर्कर को ग्रैजुएट दी जाए । मिड डे मील वर्कर को साल में दो वर्दी दी जाए तथा अन्य मांगों पर मिड डे मील कर्मचारिया ने ज्ञापन सोपा इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेल्पर तथा मिड डे मील कर्मचारी उपस्थित रहे।