उपमडल बंजार की पेखडी पंचायत में बाइटी गांव के साथ वाली पहाड़ी पर आगजनी
पार्क क्षेत्र के साथ लगते नाहीं गांव के भेड़ पालक इस पहाड़ी पर चराते है भेड़ बकरियां
जंगलों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने जरूरी
तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,
उपमण्डल बंजार में ग्राम पंचायत पेखड़ी की पहाड़ी पर से आगजनी की सुचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन के समय पार्क क्षेत्र से सटे गांव बाइटी की पहाड़ी पर अचानक ही आग की लपटें उठीं, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप लिया और पहाड़ी पर चर रही कई भेड़ें इस भीषण आग की चपेट में आ गई। यह आग की लपटें नीचे नदी की ओर से उपर पहाड़ी की तरफ काफी आगे तक तेजी से बढ़ती हुई दिखी।

जीएचएनपी इको जॉन में स्थित नाही गांव के बाशिंदे इस पहाड़ी पर दिन के समय अपनी भेड़ बकरियों और पशुओं को चराने ले जाते है। दोपहर बाद समय करीब तीन बजे जब हेत राम पुत्र देव ठाकुर गांव नाहीं की 35 भेड़ बकरियां यहां पर चर रही थी तो नीचे नदी की ओर से आग की लपटें बहुत ही तेजी से उपर की बड़ी और देखते ही देखते कई भेड़ें आगजनी की शिकार हो गई। कुछ भेड़ बकरियां तो सुरक्षित बच गई जबकि कई बुरी तरह से झुलस गई है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में हेत राम की चार भेड़ों की मौत हो गई जबकि कुछ अभी तक लापता है। लोगों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि जंगलों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त कदम उठाए जाएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित बच सके।
