तूफान मेल न्यूज,मनाली। व्यापार मंडल मनाली की कार्यकारिणी प्रधान संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में डी एस पी मनाली के. डी. शर्मा से मिले एवं उन्हें मनाली शहर में आ रही विभिन्न समस्यायों के निदान को लेकर ज्ञापन सौंपा। डी एस पी के. डी. शर्मा ने समस्याओं को हल करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
डीएसपी मनाली से मिला व्यापार मंडल
