तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला पुलिस ने मादक द्रव्य के तीन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस टीम ने गश्त/ नाकाबंदी के दौरान वंदरोल टॉप समीप JNV स्कूल सडक NH 03 में कालू राम (45 वर्ष) पुत्र हंस राज निवासी गाँव व डाकघर डोभी तथा चंदन कुमार (30 वर्ष) पुत्र दर्शन कुमार निवासी गाँव व डाकघर दवाडा तहसील कुल्लू के कब्ज़ा से 27 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 21 व 29, मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है व दूसरे मामले में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मठ सुल्तानपुर समीप रामशिला भेखली रोड में रवि नेगी (38 वर्ष) पुत्र सोनम नेगी निवासी गांव छाटनसेरी डाकघर रायसन तहसील कुल्लू के कब्ज़े से 10 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया है ।

आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 21, मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की पुलिस टीम ने छरोडनाला में नाकाबंदी के दौरान केहर सिंह (30 वर्ष) पुत्र हाथी राम निवासी बडोगी डाकघर धारा तहसील भुंतर के कब्ज़ा से 650 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद किया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामलों में गिरिफ्तार चारों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । सभी अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।