कुल्लू जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 74 मामलों को स्वीकृति व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 2359 आवेदन अनुमोदित

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने आज यहां बताया कि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत प्राप्त 85 मामलों में से 74 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई जिनमे 16 .94 कऱोड़ रुपये का निवेश होगा और 400 से अधिक लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत मामलों में अधिकतर मामले पर्यटन से संबंधित,जिनमे गेस्ट हाउस, कॉटेज निर्माण, साहसिक खेल गतिविधियों परियोजनाएं, कैफे, रेस्टोरेंट के अलावा किराना दुकान, हार्डवेयर स्टोर, हल्के मालवाहक वाहन और टेंट हाउस से संबंधित है उन्होंने कहा कि इन अनुमोदित मामलों में लाभार्थियों को 4 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
अश्वनी कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल्लू जिला में प्राप्त सभी दो 2359 आवेदनों को अनुमोदित कर प्रस्तावनाओ को स्वीकृति के लिये राज्य स्तरीय कमेटी को भेजा जायेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पराज्य में पारंपरिक कारीगरी के संरक्षण व प्रोत्साहन प्रदान कर रही है ताकि कारीगरों का कौशल में निखार के साथ साथ उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ हो। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को संरक्षण प्रदान करने में मदद के उद्देश्यों से उन्हें उचित प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है जिसमें लोहार ,सुनार ,कुम्हार, मोची ,राजमिस्त्री ,टोकरी बनाने वाले धोबी, दर्जी , नाई व कारपेंटर आदि व्यवसाय शामिल है ।उन्होंने कहा कि इस योजना में कारीगरों को पहचान पत्र के जरिए पहचान दिलाई जाएगी ,साथ ही उन्हें उद्यम का विस्तार करने के लिए 5 प्रतिशत रियायती ब्याज दर पर एक लाख से 2 लाख तक के ऋण सहायता का भी प्रावधान किया गया है।
बैठक में सहायक निदेशक एमएसएमई चंबाघाट अशोक कुमार ,सहायक निदेशक कौशल विकास उद्यमिता शिमला महेंद्र लाल ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के डोमेन विशेषज्ञ अरविंद चंद्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कुल्लू पीएल झोल्टा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश बौद्ध, प्रबंधक प्रवीन लता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!