तूफान मेल न्यूज,मनाली। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं कांग्रेस पार्टी के बरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने
मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह ठाकुर का भुंतर कुल्लू मनाली हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया को धरातल पर उतारे जाने का धन्यवाद किया है, नेगी ने प्रैस व्यान में कहा कि वहु प्रतिक्षित भूंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर देश व प्रदेश के मंत्री व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने बड़ी बड़ी घोषणायें तो कीं,मगर धरातल पर कुछ नहीं हुआ, वास्तव में आज हमारे लोकप्रिय तेजस्वी मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से सबसे जटिल फोरैस्ट क्लीयरेंस वन संरक्षण अधिनियम के तहत स्वीकृतियां मिल गई है, तो अव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भी इस पर जल्द से जल्द अगामी कारवाई कर 160 मीटर रनवे को बढ़ाकर 1700 मीटर करने का लक्ष्य पूरा करना होगा, ताकि कम से कम 100 सीटर विमान उतारने की प्रक्रिया को धरातल पर लाया जा सके। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री माधवराव सिंधिया के समक्ष जो जोरदार पक्ष भुंतर हवाई के विस्तारीकरण पर रखा, उसी का परिणाम है कि अब कुल्लू मनाली के पर्यटन को अगामी समय में पंख लगेगें व कुल्लू मनाली की जनता व पर्यटन व्यावसाईओं की चिरपरिचित मांग भी पूरी होगी।
भूंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय: देवेन्द्र नेगी
