मुख्यातिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
तूफान मेल न्यूज,आनी :- आनी के चवाई स्थित एसवीएम मिडल स्कूल में मंगलवार को एक शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आनी क्षेत्र के युवा समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ. प्रकाश ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। कार्य क्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा . समाज सेवा और देश प्रेम से ओतप्रोत विचार प्रस्तुत किए गए और बच्चों को उनके कैरियर से सम्बन्धित टिप्स दिए। वहीं युवा भारत के दीवान राजा ने अपने स्कूल . कॉलेज के अनुभवों को साँझा किया। मिडिया पर्सन डीपी रावत ने कहा कि समाज में मिडिया का अहम रोल है। जन समस्याओं को उजागर कर. उन्हें प्रमुखता के साथ प्रशासन व सरकार तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। वहीं हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने देव संस्कृति. पहाड़ी रीति रिवाज़ पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्यतिथि घनश्याम शर्मा ने सभी स्कूली छात्रों युवकों अन्य सभी साथियों को अपने घर आंगन. गांव में स्वच्छता रखने पर बल दिया और कहा कि बेसहारा पशुओं का संरक्षण भी बेहद जरूरी है। करना भी बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर चवाई बच्चों के सार्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर है। स्कूल के कई होनहार विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर संवार रहे हैं। जबकि स्कूल के विद्यार्थी खेलों सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भी आगे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा व प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रकाश ठाकुर के अलावा शास्त्री सतपाल शर्मा. समाजसेवी प्रेम कुमार . शिवराज शर्मा.संजीव आर्यन. दीवान राजा.राज कुमार. डी के रावत तथा साहिल शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।