तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने चरस के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना पर टीम जिसमें इंस्पेक्टर इंदर सिंह, सीटी बबन कुमार, सीटी विनोद कुमार, एएनटीएफ एफयू कुल्लू शामिल थे ने
नागेश कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाडी पो पधर तह पधरु के कब्जे से कुल 1.784 किलोग्राम चरस/भांग बरामद की। यह भांग दुकानदार ने पधर बाजार में उनकी दुकान के गोदाम में छूपा रखी थी कि जांच के दौरान टीम ने भांग को कब्जे में लिया।
इस संबंध में पुलिस थाना पधर जिला मंडी में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हेम राज उप पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ/एफयू कुल्लू ने खबर की पुष्टि की है।