तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू मुख्यालय से सटे खराहल घाटी के थासीभ्रा गाँव में रविवार को बिजलेश्वर युवक मण्डल थासीभ्रा कुल्लू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अध्यक्ष उत्तम चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष गांव के कुछ जागरूक व उत्साही युवाओं द्वारा अपने गाँव के विकास, पारम्परिक व सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन सहित समाज सेवा करने के उदेश्य हेतु बिजलेश्वर युवक मण्डल नामक एक संघ का गठन किया गया जोकि अपना प्रथम वर्ष पूर्ण करने जा रहा है । उन्होंने इस खुशी के अवसर पर अपने सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि अपने उदेश्य के अनुरूप बिजलेश्वर युवक मण्डल थासीभ्रा द्वारा अपनी प्रथम वर्षगांठ पर एक “भजन संध्या” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 फरवरी 2024 सोमवार को संध्या बेला में किया जायेगा । इस भजन संध्या कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति रस से सराबोर गीत–संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु युवक मण्डल द्वारा उपसमितियों का भी गठन किया गया और प्रत्येक सदस्य को जिम्मेवारी सौंपी गई । बैठक में बिजलेश्वर युवक मण्डल के अध्यक्ष उत्तम चन्द सहित उपाध्यक्ष नीरज, सचिव सुमित, वित्त सचिव संजय कुमार, प्रेस सचिव चुनी लाल, सह सचिव निशांत, वित्त सह सचिव मोहित, सदस्य पदम सिंह, नरेश कुमार व रोहित उपस्थित रहे ।