तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू शहर व्यपार मंडल के चुनाव ट्रक यूनियन जजंघर में हुए। इस चुनाव में मदन लाल सूद को सर्व सम्मति से व्यपार मंडल का प्रधान चुना गया जबकि दिनेश सेन को चीफ पैटर्न चुना गया। चुनाव के बाद खुशी का माहौल रहा और बधाई देने का तांता लगा रहा।इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर एक से वरुण सूद,2 से सचिन सूद,3 से इंद्र चावला,4 से नीरज वैहल,5 से गोपाल गोपी व 11 नंबर वार्ड से जगदीश बंगा को सदस्य चुना गया। वहीं राजेंद्र सूद,रितेश कायस्था व राजेश सेठ को पैटर्न सदस्य नियुक्त किया गया।
मदन लाल सूद अध्यक्ष व दिनेश सेन चुने व्यपार मंडल कुल्लू के चीफ पैटर्न
