Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
* टीम सहभागिता ने कुल्लू में अपनी संस्था की एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 27 फ़रवरी को होने वाले हमारे संस्था के छठे स्थापना दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक के समापन के बाद, टीम सहभागिता के उपाध्यक्ष राज सिंघानिया के नेतृत्व में टीम ने कुल्लू के स्लम एरिया में एक समाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान, ज़रूरतमंद बच्चों और बड़ों को कपड़े बाँटे गए।
टीम सहभागिता का यह प्रयास उन लोगों को समर्थ बनाने के लिए है जो गर्मियों और सर्दियों में कपड़ों की कमी से पीड़ित हैं। सहभागिता के प्रदेशाध्यक्ष बीजू ने बताया कि सहभागिता एक ग़ैर सरकारी संस्था है टीम सहभागिता के सदस्य समय-समय पर सर्दियों और गर्मियों में यहाँ ज़रूरत के कपड़े बाँटते रहते हैं। इस कार्य में हमारा मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय, समरसता, और समृद्धि को सुनिश्चित करना है।
हमारा उद्देश्य समाज में सामूहिक उत्थान को प्रोत्साहित करना और सभी के लिए समानता की दिशा में कदम बढ़ाना है। बता दें कि ये कपड़े ज़िला कुल्लू के बहुत से दानी सज्जनों द्वारा दान में दिये गए थे,जिसके लिए टीम सहभागिता नें सभी दानी सज्जनों का आभार भी व्यक्त किया । इस दौरान पूर्ण चंद, अमन, सोनू, संजू, श्रवण, जय सिंह, गुड्डू, नेहा, इशू, बिन्द्रू, भावना, मेहूल, कपिल, शगुन, पूजा भारती, देव राज, जितेंद्र, सृष्टि, जोगिंद्र, शीतल, राजेश, प्रिय, अननया, विजय, जितेंद्र, पवन आदि मौजूद रहे