तूफान मेल न्यूज,अर्की। शिमला जिला के अर्की के समीप जघुन के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां जेसीबी सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में जेसीबी मशीन का हेल्पर बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, हेल्पर मुकेश कुमार ऑप्रेटर के साथ जघुन में कटिंग के काम में जुटा हुआ था। शाम को काम खत्म करने के बाद ऑपरेटर ने जेसीबी मशीन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
इसके बाद हेल्पर मुकेश कुमार जेसीबी मशीन के अंदर सफाई करने लगा कि तभी जेसीबी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और मुकेश को गंभीर अवस्था में अर्की अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां चिकित्सकों द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद आजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डीएसपी संदीप शर्मा ने पुष्टि की है।