तुफान मेल न्युज,आनी
तहसील कार्यालय आनी में तहसीलदार के पद पर कार्यरत रमेश सिंह राणा के स्थानांतरण के बाद अब रोहड़ू तहसील से स्थानांतरित होकर आए भीम सिंह नेगी ने नये तहसीलदार का पदभार संभाला है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत से बताया कि वे आनी क्षेत्र से भलीभाँति परिचित हैं। क्योंकि आनी से पूर्व वह रामपुर बुशहैर. रोहडू. शिलाई. तथा सरस्वती नगर सहित अन्य कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अब आनी में बतौर तहसीलदार पदभार संभालने के बाद वे क्षेत्र के लोगों को राजस्व विभाग से सबन्धित सेवाओं को बेहतर तरीके से निपटाएँगे और लोगों की समस्याओं का निपटारा भी समय पर करेंगे।