विभिन्न जिलों के 250 से अधिक प्रतिभागी ले रहे भाग
तुफान मेल न्युज,मनाली.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में आज सोमवार से राज्य स्तरीय स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों के 250 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन, मनाली प्रशासन और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ द्वारा किया गया। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।
