तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिम शिखर सम्मान सम्मेलन का आयोजन काली बाडी हाल शिमला में हुआ। इस सम्मेलन में जिला कुल्लू के पहाड़ी कलाकार एवं साहित्यकार दोत राम पहाड़िया को भी सम्मानित किया गया। कुल
11 बिभुतियो को यह सम्मान मिला।

देव भूमि हिम कला मंच शिमला द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ और मुख्य अतिथि देव दत भारद्वाज प्रसिद्ध बांसुरी वादक रहे। दोत राम के पास कुल इनामात की संख्या 60 पार कर गई है। जिसमें कला,साहित्य, संगीत, साहित्य और संस्कृति के लिए मिले सम्मान शामिल है।