हिमाचल की वादियों को देखकर राजस्थान के किसान चहक उठे
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
राजस्थान के किसान इन दिनों हिमाचल में एक्सपोज़र विजिट पर हैं। यहां पहुंचकर कृषि की तकनीक को सीख रहे हैं। केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मालपुरा जिला टोंक राजस्थान द्वारा भारत सरकार की विभिन्न उप-योजनाओं में 80 से ज्यादा चयनित राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों टोंक, बीकानेर, जयपुर, बाड़मेर, दौसा, डूंगरपुर एवं अन्य जिलों के किसान यहां आए हैं। 9 से 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की उन्नति खेती, ऑफ सीजन वेजिटेबल्स, बागान और उनके विभिन्न उत्पादों के निर्माण से आजीविका अर्जित के बारे में जानकारी हासिल की।
संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. अमर सिंह मीना ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम निदेशक डा.अरुण कुमार तोमर के दिशा निर्देशों से चल रहा है।
डा. अमर सिंह मीना ने बताया कि किसानों का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अंगोरा खरगोश, भारत मेरिनो, गद्दी भेड़, याक, बकरी, गड़सा भेड़ केंद्र, देशी गाय, फल फ्रुट के बगान, ऑफ सीजन वेजिटेबल्स के साथ प्रदेश की मनाली ओर मनिकारन स्थान को भ्रमण कराया जिससे को देखकर सभी किसान बहुत आनंदित हुए और मनाली में बर्फ को देखकर किसान बहुत खुश हुए। सभी भ्रमण में आए किसान हिमाचल की सुंदरता, लोगों का व्यवहार देखकर बहुत खुश दिखे। राजस्थान के किसानों ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश सोलन, शिमला, गड़सा कटराईं, मनाली, मणिकर्ण आदि जगह भ्रमण किया।