तुफान मेल न्युज, गोहर.
जिला मंडी के उपमंडल गोहर में एक हादसा हुआ है. स्यांज में बाइक पुल से नीचे गिरी इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है. वहीं मृतक की पहचान देविंदर कुमार(30) उर्फ (इंदु) पुत्र हरि सिंह निवासी घरटाही स्यांज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, देविंदर कुमार बाइक लेकर स्यांज बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान स्यांज पुल के पास पहुंचा तो बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नाले में जा गिरी.हादसे के बाद ग्रामीणों ने युवक को नाले से बाहर निकाला और उसे तुरंत सिविल अस्पताल गोहर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.