तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। युवा कांग्रेस के परेश प्रवक्ता एवं फोरलेन प्रभावित नेता कर्ण देव बौद्ध ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मुलाकात की व उनका तहे दिल से धन्यवाद किया। जिन्होंने उनके आग्रह पर 65 प्रभावित परिवारों के एनएच 21 हाथीथान मणिकर्ण रोड के मुद्दे को जनता का दर्द अपना दर्द समझ कर तुरंत मौके पर सुलझाया।

कर्ण देव बौद्ध ने बताया कि सच में नितिन गडकरी एक महान ओर निष्पक्ष नेता हैं ओर हम भी प्रण लेते है कि हमेशा लोगों के काम को अपना काम समझ कर निष्पक्षता से करेंगे। उन्होंने कहा कि कभी ज़िन्दगी में हार नहीं मानेंगे क्योंकि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान किया। गौर रहे कि हाथीथान में कुक परिवारों की भूमि अधिग्रहित तो की थी लेकिन न तो इस भूमि पर एनएच ने काम किया और न ही मुआवजा दिया। यही नहीं पिछले लंबे समय से यहां के भूमि मालिक न तो जमीन के मालिक बन पा रहे थे और न ही उनकी भूमि के एवज में उन्हें मुआवजा दिया जा रहा था।