Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार करेंगे उद्घाटन
तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,
लाहुल के आध्यात्मिक गुरु लला मेमे का यूँ तो वर्ष 2011 में देहांत हो चुका है लेकिन लाहुल स्पीति और कुल्लू जिला में स्थित उनके सैंकड़ों शिष्यों, सम्बन्धियों, भक्तों एवं प्रशसंकों ने पिछले तेरह वर्षों से लगातार उनकी पुण्यतिथि मनाने का क्रम अनवरत ज़ारी रखा है जिसमे उनसे जुड़े सैंकड़ों लोग इकठ्ठा हो कर विधि विधान से शिव पूजन और बौद्ध मंगलाचरण के साथ इस अवसर को मनाते आ रहे हैं .इसी श्रृंखला में पिछले बारह वर्षों से लला मेमे फॉउंडेशन 13 फरवरी के निश्चित दिन पर एक बड़े रक्तदान शिविर का भी आयोजन करता आ रहा है जिसमे सामुदायिक भागीदारी का बहुत ही सुखद दृश्य देखने को मिलता है ।
13 फरवरी के इस रक्तदान शिविर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, ग्रेफ के जवानों के साथ हिमाचल पुलिस, हिमाचल पथ परिवहन निगम, आई. टी. आई शमशी, पतलीकूहल, कुल्लू, सैंज तथा डाइट एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, लाहुल स्पीति छात्र संघ, सहभागिता जैसे संस्थानों के साथ बहुत से नागरिक रक्तदान करते हैं ।
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े रक्तदान शिविर आयोजित करने का रिकॉर्ड भी लला मेमे फॉउंडेशन के नाम ही है जिसमे एक ही दिन में साढ़े तीन सौ लोगों ने रक्तदान किया था।
इस वर्ष का रक्तदान शिविर कुल्लू के उसी देवसदन में 13 फरवरी को आयोजित किया जायेगा जिसका उद्घाटन कुल्लू जिला केअतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेटअश्वनी कुमार स्वयं रक्त दान करके समाज में आदर्श स्थापित करेंगे ।
लला मेमे फॉउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा एवं संयोजक प्रेम प्रधान ने संयुक्त ब्यान में कहा कि अश्वनी कुमार लाहुल घाटी के एक युवा प्रशासनिक अधिकारी हैं जिनसे प्रभावित हो कर घाटी के बहुत सारे युवा प्रशासनिक सेवा से जुडी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं । उनके अनुसार अश्वनी कुमार के रक्तदान शिविर में स्वयं रक्त दान करने से समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा और लोग मानवता की सेवा के लिए आगे आएंगे।
मंगल मनेपा ने बताया कि लला मेमे फॉउंडेशन के रक्तदान शिविर में जहाँ अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी एवं सैनिक रक्तदान करने आते हैं वहीँ आसपास के घरों में रहने वाले कई परिवार बहुत दिन पहले से ही लाहुल के पारम्परिक व्यंजन बनाने में जुट जाते हैं और दिन भर रक्दान करने आये लोगों को चाय, दूध के साथ पारम्परिक भोजन खिलाते रहते हैं ।
उनके अनुसार इस व्यवस्था को प्रति वर्ष सेवा निवृत अधिकारी एन. जी बौद्ध ,शेर सिंह मनेपा और रामनाथ रंगवे देखते आ रहे हैं जिससे इस रक्तदान शिविर में सामाजिक भागीदारी बहुत बड़े स्तर पर दिखती है ।
मंगल मनेपा ने बताया कि इस वर्ष के रक्तदान शिविर में बतौर विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश आड़ व प्रेम ठाकुर भाग लेंगे जिनका समाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बेहतरीन सरोकार रहता है, उनके अनुसार इस दिन प्रति वर्ष की भांति जहाँ कुल्लू के एक सौ छह बार से अधिक रक्तदान कर चुके ओम प्रकाश आर और चौरासी बार से अधिक रक्तदान कर चुके लाहुल के मनाली रहने वाले होटल व्यवसायी प्रेम ठाकुर लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे, उसी प्रकार प्रसिद्ध गायक रमेश ठाकुर और रोज़ी शर्मा भी लोगो का मनोरंजन करेंगे जो पिछले एक दशक से लला मेमे फॉउंडेशन के साथ जुड़े हैं । मनेपा ने कुल्लू और इसके आसपास रहने वाले सभी साठ वर्ष तक के तंदुरुस्त लोगों से अपील की है कि वे सभी स्वत: ही इस समाचार को पढ़ कर 13 फरवरी के दिन देवसदन कुल्लू में रक्तदान करने आएं ताकि किसी को रक्त की कमी के कारण अपना जीवन गवाना न पड़े ।