तुफान मेल न्युज, धर्मशाला.
हिमाचल प्रदेश में नवम्बर 2023 को जिन अभ्यर्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा दी थी.आपको बता दें की प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 26.1 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हुए है। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नवंबर माह में जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, उर्दू और पंजाबी विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था।
सभी अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट(www.hpbose.org) पर अपलोड कर दिया है