देखें वीडियो,,,,ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में कुल्लू की एकता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Spread the love

नार्थ ईस्ट बॉक्सिंग में भी जीता सिल्वर मेडल
कुल्लू कॉलेज की छात्रा है एकता राजपूत

देखें वीडियो,,,,

पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश की बॉक्सिंग टीम की ओर से एकता राजपूत ने भाग लिया। एकता राजपूत ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जहां ब्रॉन्ज मेडल जीता। तो वही जालन्धर मे ही आयोजित नॉर्थ ईस्ट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। एकता राजपूत कुल्लू कॉलेज की छात्रा है और कल्लू पहुंचने पर कुल्लू कॉलेज प्रबंधन के द्वारा एकता का स्वागत किया गया। एकता राजपूत ने बताया कि अब उसका चयन राष्ट्रीय खेलो इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए वह है और यह प्रतियोगिता असम के गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। एकता ने बताया कि यह प्रतियोगिता 25 से 29 फरवरी तक आयोजित की जाएगी और उसे उम्मीद है कि वह इस राष्ट्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल और कुल्लू जिला का नाम रोशन करेगी। एकता राजपूत ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वह गोल्ड मेडल जीत कर लेगी। लेकिन चोट होने के चलते वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाए। अब आगामी समय में वे गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल व कुल्लू जिला का नाम रोशन करेगी। वहीं कुल्लू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रोशन लाल ने बताया कि इससे पहले भी जिला वह राज्य स्तर पर एकता राजपूत ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कई मेडल अपने नाम किए हैं और अब उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में एकता राजपूत हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन करेगी। डॉक्टर रोशन लाल ने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी ध्यान दे ताकि उनका मानसिक के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी विकास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!