तूफान मेल न्यूज,नगवाईं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाई की आठवीं कक्षा की छात्रा होनेश्वरी दूरदर्शन जालंधर (पंजाबी) के मशहूर डांस शो “किसमें कितना है दम” में विनर बनने से दो कदम दूर है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी होनेश्वरी अपने दम पर किसमे कितना है दम के ग्रेंड फिनाले तक पहुंच चुकी हैं। अब वह फाइनल जीतने के लिए आगे बढ़ेंगी। ग्रेंड फिनाले में पहुंचने पर दूरदर्शन जालंधर की किसमें कितना है दम की टीम ने होनेश्वरी के स्कूल और घर पहुंची।

जहां फाइनल ग्रेंड फनिले से जुड़े कुछ शाट फिल्माए गए। विद्यालय में नगवाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य रहमत अली मौजूद रहे। उन्होंने होनहार छात्रा के पिता, विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा सभी छात्रों-छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी और ग्रेंड फिनाले में जीत को लेकर अग्रिम शुभाकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रा ने विद्यालय तथा अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हानेश्वरी पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं।