सरकार से किया अपना वादा निभाने का आग्रह
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने में सत्ता में आने से पहले प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन सरकार के द्वारा राज्य चयन बोर्ड को भंग कर दिया गया। अब सरकार के द्वारा फिर से राज्य चयन बोर्ड का निर्माण किया जा रहा है और प्रदेश के युवा सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इसका निर्माण किया जाए तथा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। युवाओं की यह मांग है कि जे ओ ए परिणाम जो साल 2020 से पेंडिंग पड़े हैं उन्हें भी जल्द जारी किया जाए। ऐसे में रोजगार में मिलने के चलते अब पूरे प्रदेश में युवा तनाव का भी शिकार हो रहे हैं। जे ओ ए के परिणाम को लेकर ढालपुर में कुल्लू छात्र कल्याण संघ के पदाधिकारी के द्वारा सीपीएस सुंदर ठाकुर के साथ मुलाकात की गई और उन्हें भी एक ज्ञापन सोपा गया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल युवा चमन शर्मा और पवन सिंह का कहना है कि करीब 6000 युवाओं का परिणाम अभी तक लंबित चल रहा है। जिससे युवाओं को काफी ज्यादा मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। सरकार ने सत्ता में आने के लिए युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन आज युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है। युवाओं का कहना है कि सरकार अब उनके संयम का इम्तिहान बिल्कुल ना ले। क्योंकि पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार से तंग आकर परेशान हो चुके हैं और वह कभी भी सरकार के प्रति अपना रोष निकाल सकते हैं। सरकार को अब युवाओं की ओर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। युवाओं ने सीपीएस सुंदर ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग रखी की सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद भी अभी तक राज्य चयन बोर्ड के गठन में देरी की जा रही है और सरकार को साल 2020 के जे ओ ए भर्ती परिणाम भी अब जल्द जारी करने चाहिए। ताकि सड़कों पर घूम रहे बेरोजगार युवाओं को सरकार से कुछ रोजगार मिल सके। युवा चमन शर्मा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में रोजाना हजारों युवा लाइब्रेरी में जाकर आगामी परिणाम की भी तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक पिछले लंबित परिणाम ही जारी नहीं किए गए। तो ऐसे में आगामी समय में युवाओं को किस तरह से रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी सरकार को अब जल्द से जल्द राज्य चयन बोर्ड का गठन करना चाहिए।
युवाओं की पुकार, आखिर कहां है जेओए के तहत रोजगार, परिणाम की मांग कर रहे युवा
