तुफान मेल न्युज, कुल्लू
कुल्लू के सुल्तानपुर स्थित डाकघर में लाखों के घोटाले में आरोपी महिला सब पोस्टमास्टर के परिसर पर CBI ने दबिश दी। तलाशी के दौरान करीब दो लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को कुल्लू में आरोपी सब पोस्टमास्टर के आवासीय परिसर में तलाशी ली गई है। इस दौरान दो लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। सीबीआई ने उप डाकघर सुल्तानपुर एसओ, जिला कुल्लू में तैनात एक उप पोस्टमास्टर के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अगस्त 2023 से जनवरी 2024 की अवधि के दौरान 36,30,125 रुपये के करीब राशि का दुरुपयोग किया गया इसके अलावा आरोपी ने कथित तौर पर झूठी और फर्जी दैनिक लेनदेन रिपोर्ट तैयार की थी। उल्लेखनीय है कि आरोपी पर जिले के सुल्तानपुर डाकघर में लाखों रुपये के गबन का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। जांच में पता चला है कि बचत खातों के साथ अलग-अलग स्कीमों के तहत 6,000 के करीब खाते खोले गए हैं। इनमें अभी तक 3,000 खातों से जुड़ी पासबुक की जांच हो गई है। डाकघर में लाखों की राशि गबन करने पर खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बॉक्स
सीबीआई ने डाकखाना सुल्तानपुर में किए लाखों के गबन मामले में केस दर्जकर दिया है। अभी तक इसमें करीब 40 लाख रुपये की रकम का घपला होने का अनुमान है। डाक विभाग से रिकार्ड मांगा है और इसके खंगालने के बाद ही कुल राशि का पता चल सकेगा।
-बलबीर सिंह, उप अधीक्षक सीबीआई शिमला