CBI के सुपुर्द हुआ डाक विभाग का घोटाला,महिला कर्मचारी सस्पेंड

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला में डाक विभाग में आए बड़े घोटाले में अब नया मोड़ आ गया है। सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ ले लिया है। यह घोटाला जिला के सुल्तानपुर डाकघर में सामने आया था और जांच के दौरान घोटाले की रकम 40 लाख तक पहुंच गई है। उधर सीबीआई में मामला जाते ही मामले में संलिप्त महिला कर्मचारी को डाक विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। लिहाजा अब मामले की जांच सीबीआई करेगी। सीबीआई ने मामले को लेकर पूरा रिकार्ड डाक विभाग से शिमला तलब करवाया है।


सीबीआई के उप अधीक्षक बलबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है करते हुए कहा कि सीबीआई ने मामले पर केस दर्ज किया है। पहले रिकार्ड की जांच की जा रही है। अभी तक सुल्तानपुर डाकघर में बचत खातों के साथ अलग-अलग स्कीमों के तहत खोले गए करीब 6,000 खाताधारक हैं। इसमें अभी तक 3,000 की खातों से जुड़ी पासबुक की जांच हो पाई है।
ऐसे में सभी खातों को चेक करने में अभी समय लगेगा। डाकखाने से लाखों की राशि गबन करने पर खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है और कई मामले सामने आ रहे हैं। डाक विभाग के अधीक्षक मनोहर लाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। डाक विभाग मंडी जोन से प्रवर अधीक्षक स्वरूप ने कहा कि सुल्तानपुर में तैनात कर्मचारी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।
सीबीआई ने डाकखाना सुल्तानपुर में किए लाखों के गबन मामले में केस दर्जकर दिया है। अभी तक इसमें करीब 40 लाख रुपये की रकम का घपला होने का अनुमान है। डाक विभाग से रिकार्ड मांगा है और इसके खंगालने के बाद ही कुल राशि का पता चल सकेगा। अब सीबीआई अपने स्तर पर जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!