तूफान मेल न्यूज,चंबा। चंबा जिले के चंबा-शक्ति देहरा मार्ग पर जुकयाणी नाला के पास दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां देर रात को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे चालक को अपनी जान गवानी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात को चालक ऑल्टो कार में सवार होकर जा रहा था लेकिन इसी दौरान जैसे ही वह चंबा-शक्ति देहरा मार्ग पर जुकयाणी नाला के पास पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।
दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। इसके साथ ही घायल चालक को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण चालक ने दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक ना तो दुर्घटना के कारणों का खुलासा हो पाया है और ना ही चालक की शिनाख्त की गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने की है
कार दुर्घटनाग्रस्त चालक की दर्दनाक मौत
