तूफान मेल न्यूज,नगवांईं

एम. के. कश्यप, ग्रुप महाप्रबंधक ने को पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण –II के परियोजना प्रमुख का पदभार संभाला। पार्बती परियोजना से पूर्व ये दुलहस्ती पावर स्टेशन,जम्मू & कश्मीर के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने एनएचपीसी लिमिटेड 11.01.1991 को जॉइन किया तथा अपने 32 वर्षों के व्यावसायिक जीवन में निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद, चमेरा-II पावर स्टेशन, चमेरा-III पावर स्टेशन, चेनाव वैलि पावर प्रोजेक्ट, सीवीपीपीपीएल पकल दूल तथा दुलहस्ती पावर स्टेशन में कार्य किया है। उनके पास जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण और बिजली स्टेशनों के संचालन और रखरखाव दोनों का समृद्ध अनुभव है।