तूफान मेल न्यूज,आनी।
सोम भारद्वाज ने लोनिवि 11 वां वृत रामपुर में अधिक्षक ग्रेड-1 का कार्यभार संभाल लिया है।
आनी के निगान निवासी सोम भारद्वाज इससे पूर्व निरमंड लोनिवि डिवीजन अधिक्षक ग्रेड-2 से पदोन्नत होकर ग्रेड-1 रामपुर में अपनी सेवाएं देने के लिए पदभार संभाल लिया है। सोम भारद्वाज ने निरमंड लोनिवि डिवीजन में अपनी बेहतरीन सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि वे रामपुर में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने का हरसँभव प्रयास करेंगे।
सोम भारद्वाज ने लोनिवि सर्कल रामपुर में संभाला अधिक्षक ग्रेड-1 का कार्यभार
