सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
ज़िला कुल्लू के देव सदन में 7 फरवरी को शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे श्याम संगीत सम्मेलन समिति द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की शुरुआत 7 फरवरी को शाम 5 बजे मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा तत्पश्चात भास्कर संगीत महाविद्यालय की छात्रओं द्वारा सरस्वती वंदना होगा और आयोजन समिति द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया जाएगा और उसके बाद मुख्यातिथि का संबोधन होगा । देर शाम 6 : 15 पर स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी तत्पश्चात प0 डॉ हरबिंदर शर्मा हरियाणा की सितार वादन की प्रस्तुति देंगे साथ मे तबले पर जय देव संगत देंगे । साएं 8 : 10 बजे विदुषी मनाली बोस कोलकता द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी जिसमें एमोन सरकार तबले पर और हारमोनियम पर सप्तक संगत देंगे । श्याम संगीत सम्मेलन समिति कुल्लू द्वारा समस्त संगीत प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है ।