तूफान मेल न्यूज,मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय मार्ग पर बिंद्रावणी के पास चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। महिला की पहचान 40 वर्षीय प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह, निवासी रुंझ, डाकघर कटिंडी, तहसील पधर, मंडी के रूप में हुई है।
गाड़ी चला रहे महिला के भांजे यशपाल निवासी कीपड़ ने बताया कि गाड़ी में बुआ प्रोमिला और उनकी तीन बहने बैठी थीं। मंडी से तीन किलोमीटर पीछे बिंद्रावणी पहुंचे। अचानक एक बड़ा पत्थर गाड़ी का अगला शीशा तोड़ते हुए प्रोमिला के सिर से टकराया और वह बेहोश हो गईं। मुश्किल से गाड़ी को नियंत्रित किया मंडी अस्पताल पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने प्रोमिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे में प्रोमिला की बहनें विद्या देवी पत्नी ओमकार गांव किप्पड़ मंडी, चंद्रादेवी पत्नी बृजलाल गांव मताहण डाकघर लागधार तहसील कोटली और चिंता देवी पत्नी खेम सिंह गांव नियुल डाकघर घराण तहसील मंडी को मामूली चोटें आई हैं। उधर, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर चलती कार पर गिरा पस्थर,महिला की मौत
