तूफान मेल न्यूज,बंजार।
देखें वीडियो,,,,,,
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के बाहु गांव में आग लगने से 10 कमरों का मकान राख हो गया है। रात को सुरेंद्र सिंह व अमरचंद पुत्र गण टैक चन्द गांव तून डाकघर बाहू तहसील बंजार जिला कुल्लू के ढाई मंजिला 10 कमरे का साझा मकान में आग लगने के कारण पूर्ण रुप से जल कर राख हो गया। इस आगजनी में किसी जानी नुकसान और पशुधन के नुकसान की सूचना नहीं है। इस आगजनी में अनुमानित करीब चार लाख का नुकसान हुआ है। आग को अग्निशमन विभाग व गांव वालों की मदद से बुझा लिया गया है आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।