तूफान मेल न्यूज,मंडी।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल भानु प्रताप की अगुवाई में मंडी थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता प्राप्त की है। इस दौरान पुलिस ने शनिवार रात खलियार में नाकाबंदी कर कार एचपी 76-2450 को जाँच के लिए रुकवाया।
गाडी में चिरंजी लाल पुत्र प्रेम सिंह गांव गैल डाकघर उरला तहसील पधर जिला मंडी व राजमल पुत्र बुद्धि राम गांव सरवाला डाकघर गवाली तहसील पधर जिला मंडी सवार थे।
पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई जो की 288 ग्राम पाई गई। मंडी जिला में अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है। बताया जा रहा है कि जिला के विभिन्न इलाकों में आरोपी युवाओं को नशे की सप्लाई कर रहे थे।
एएसपी मंडी सागर चंद शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 288 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21 तथा 29 के तहत केस दर्ज हुआ है।