किन्नर समाज का महत्वपूर्ण अंग -ऋषि पालडडवाल
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू के घूरद्रोड में 27 जनवरी को राष्ट्रीय किन्नर समाज सेवा के राष्ट्रीय संचालक द्वारा जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमे किन्नर समाज को भी समाज दूसरे सभी वर्गों की भाँति दर्जा मिले. इसी सोच को लेकर किन्नर समाज सेवा और के राष्ट्रीय संचालक ऋषि पाल ने पुरे भारत में किन्नर समाज के लिए जागरुकता अभियान चलाया. जिसकी शुरुआत उन्होंने मनाली घूर द्रोड से की. कुल्लू में आयोजित इस कार्य क्रम में किन्नर समाज की हिमाचल प्रदेश किन्नर समाज महा मङलेश्वर् शोभा ठाकुर और किन्नर समाज के लोग भी मौजूद रहे. वही रिषि पाल डडवाल ने इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा की किन्नर भी हमारे समाज का हिस्सा है. जिस तरह दूसरे वर्गों विकलांग, दिव्यांग व अन्य वर्गों को सम्मान का दर्जा प्राप्त है उसी तरह किन्नर ने भी नारी से जन्मे होते हैं और इनके उत्थान के लिए पुरे भारत में हर जिला में समय समय जागरुकता अभियान चलाये जायेंगे. जिसकी शुरुआत हमने घूर द्रोड से की है. उन्होंने बताया की वे किन्नर समाज में आज पी एच डी, डॉक्ट र, साहित्यकार, लेखक पढे लिखे लोग हैं . और किन्नर समाज के लोगों को भी भारत सरकार, राज्य सरकार नोकरी दे. ताकि ये भी समाज और देश के लिए अपना योगदान दे सकें. इस जागरुकता कार्य क्रम में ग्रामीण महिलाओं, महिला मण्डलों, बच्चो, अपनी हाजरी भरी. यह एक सफल आयोजन रहा.