शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगो की वी.पी., शुगर, एचआईवी, यौन रोग की ,की गई जाच
विधायक रवि ठाकुर ने टीबी के मरीजो को प्रदान किए निक्षय किट
तुफान मेल न्युज, केलांग.
जिला लाहुल स्पिति के केलांग में 27 जनवरी 2024 को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि राजस्व, उद्यान एवं जनजातिय विकास मन्त्री जगत सिंह नेगी ने
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ किया । विभाग द्वारा इस शिविर में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा जगदीश चंद द्वारा विभिन्न रोगों बी० पी०, शुगर, एच आई, वी, यौन रोग, कुष्ट रोग, हेपेटाइटिस बी व आयुष्मान के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रोशन लाल, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा ओम प्रकाश तथा स्वस्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगो की वी. पी. शुगर, एचआईवी, यौन रोग की जाच की गई ।
एक सैंपल टीबी के लिए लिया गया व आयुष्मान के 10 लोगो के कार्ड बनाए गए। 25 लोगों को आधार से लिंक किया गया। इस दौरान कृष्णा लेब ने भी 25 लोगो के सैंपल लिए । विधायक रवि ठाकुर ने टीबी के मरीजो को निक्षय किट प्रदान किए गए।