तुफान मेल न्युज,कुल्लू
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कुल्लू की बैठक जिला अध्यक्ष पोषु राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई यह जानकारी जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री जगरनाथ बिधु ने दी उन्होंने बताया कि
बैठक में भाजपा के सेवा बस्ती संपर्क अभियान के बारे में चर्चा की गई जो कि 14 फरबरी से 5 मार्च 24 तक चलेगी इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति बर्ग समुदाय के लाभार्थियों और प्रबुद्धजनों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अबगत करबाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर
पूर्ब मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर योजनाओं के तहत लगभग 50 लाख स्ट्रीट बेंडर्स के लिए 5000 करोड़ की व्यबस्था की गई है जिसका सीधा लाभ इस बर्ग को हुआ है और अभी हॉल ही में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है इस योजना से भी इस बर्ग व गरीब वर्ग सीधा लाभान्वित होगा की भी बात कही। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ हर ज़रूरतमंद लोगों को प्राप्त हो इसके लिए हर जरूरतमंद से संपर्क करके उनकी मदद करें।

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राकेश डोगरा ने इस अवसर पर इस जिला की बैठक में संगठन को ले कर महत्वपूर्ण जाकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा आने वाले लोकसभा चुनाव में महत्पूर्ण भूमिका निभाएगी।भाजपा इन चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर दोनों प्रदेश महामंत्री चेत राम , कृष्ण लाल चंदेल ,पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, कुल्लू विधान सभा क्षेत्र से 2022के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविन्द चंदेल , प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जिला कुल्लू प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा अंजना भारती ,प्रदेश प्रवक्ता श्री पैने राम ,ज़िला उपाध्यक्षा मंजुलता, जिला महामंत्री टिकम कार्तिक सभी
मण्डलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री और आई टी सयोंजक, मीडिया प्रभारी और मोर्चा जिला के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे।