तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। देश के 75 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में भुट्टि वीवर्ज को0 सोसाइटी लि0 भुट्टि कालोनी के प्रांगण में भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभी उपस्थित सदस्यों को गणतन्त्र दिवस की बधाई व शुभकामनॉए दी और अपने संदेश में कहा कि भारत दुनिया का सवसे वड़ा गणतात्रिक देश है, देश का सविधान जोे 26 जनवरी 1949 को लागू किया गया जिसके द्वारा सभी देश के नागरिकों को समानता का अधिकार दिया गया।

26 जनवरी को पूरा देश इसे गणतत्र दिवस के रूप हर्षाेउल्लास के साथ मनाता है, उन्होनें कहा कि भुट्टिको आज न केवल राष्ट्रीय अपितु अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्थाओं में शीर्ष के स्थान पर है, परन्तु पिछले कुछ वर्षो मेें सभा को बहुत आर्थिक हानि हुई है, जिसे सभा के सभी अधिकारी, कर्मचारी व बुनकर सदस्य मिलकर मेहनत और लग्न से कार्य कर हानि को कम करने का भ्रयसक प्रयास करेगें। गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर सभा के बुनकर सदस्यों के बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए और नृत्य किया, इस उपलक्ष्य पर सभी को मिठाईयां बॉटी गई।
इस अवसर सभा के उपाध्यक्ष श्री रोहित ठाकुर, मोहर सिंह निदेशक मण्डल के सदस्य टिकम राम, मदन लाल, आत्मा राम, कलावती, सभा मुख्य महाप्रबन्धक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर महाप्रबंधक रूप सिंह, किशन चन्द, सूरती देवी, अनूज ठाकुर, दिनेश ठाकुर, ओम प्रकाश, यशवीर ठाकुर, रोशन नेगी, रामदेव, वीना नेगी, शशी, शालनी,नीना, मीरा देवी, चांद किशोर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी ओर बुनकर सदस्य उपस्थित रहें।