यू टयूब पर रिलीज हुआ हिमांशु शर्मा का नया गीत ।
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल प्रदेश के मशहूर लोकगायक धमेंद्र शर्मा के पुत्र हिमांशु शर्मा का नया गीत झुरिये जाणे री जिद न केरे दर्शकाें की जुबां पर चढ़ गया है।
गीत को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गीत को देसी चैनल कुल्लू के बैनर तले रिलिज किया गया है।
इस गीत में उभरते हुए लोकगायक हिमांशु शर्मा ने अपनी मधुर आवाज दी है। जबकि संगीत संदीप ठाकुर ने किया है।
खास बात यह कि गीत को धर्मेंद शर्मा ने ही लिखा है। झुरिये जाणे री जिद न केरे गीत में अभिनय नरेंद्र ठाकुर और शिवानी शर्मा ने किया गया है।
बाराहार क्षेत्र के तहत आने वाले खूबसूरत गांव लोट में इस गीत की शूटिंग की गई है।लोक कलाकार हिमांशु शर्मा का कहना है कि कुल्लवी संस्कृति को मैं अपने पिता की तरह प्रसार व प्रचार के लिए प्रयास कर रहा हूं। दर्शकों के समक्ष संस्कृति से जुड़ी हुई अ न्य गीतों को भी पेश किया जाएगा।
