चिलाआगे प्राथमिक स्कूल एसएमसी लगातार पांच बार जिले में प्रथम


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

तूफान मेल न्यूज,आनी:- निरमंड खंड के क्लस्टर खरगा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिलाआगे 15/20 की एसएमसी ने इस बार भी जिले में बतौर बेस्ट एसएमसी प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला कुल्लू में प्राथमिक पाठशालाओं की प्रतिस्पर्धा में प्रथम. द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयन किया गया । जिसमें चिलाआगे स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में सभी खंडों में प्रथम आई एसएमसी को सम्मानित किया गया । प्रदेश सरकार के सीपीएस सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने अटल सदन कुल्लू में सामुदायिक सहभागिता संवाद 2 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके जिला व ब्लॉक में प्रथम. द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली प्रबंधन समितियों को इनाम देकर सम्मानित किया । उनके साथ जिला परियोजना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा . जिला समुदाय समन्वयक अजीत बौद्ध व डाइट के पूरे पदाधिकारी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर चिलाआगे स्कूल के स्टेट अवॉर्डी बुनियादी अध्यापक हरि चन्द. अध्यापक प्रदीप कुमार . एसएमसी अध्यक्ष रोशन लाल ने बेहद खुशी जताते हुए स्कूल अध्यापकों. एसएमसी के सभी सदस्यों व अभिभावकों को बधाई दी है। जबकि सीएचटी पारस राम ठाकुर. बीईईओ निरमंड वंदना कौशल. महेन्द्र ठाकुर तथा बीईईओ व बीआरसीसी ऑफिस के पूरे स्टाफ ने स्कूल को बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!