तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा।हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा वीरवार रात करीब 12 बजे कांगड़ा के देहरा में पेश आया है।
ज्वालाजी के साथ लगते गांव गुम्मर के रहने वाले पति-पत्नी गाड़ी में सवार होकर अपनी 14 साल की भांजी के साथ जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान जैसे ही वह देहरा में डीएसपी देहरा के आवास के सामने एनएच 503 (ब्यास नदी पुल के साथ लोअर सुनहेत) पर पहुंचे तो ट्रक ने गाड़ी को चपेट में ले लिया।
ट्रक की टक्कर से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पति-पत्नी को मौके पर ही अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा हादसे में मासूम बच्ची को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।