तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
विस्तृत समाचार,,,,,
मणिकर्ण घाटी के कसोल के समीप चनाल बेहड़ में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने मामला सामने आया है। गांव की निशा देवी ने पुलिस को बयान दिया है कि बीती रात को करीब डेढ़ बजे गांव के ही करीब 30-35 लोग अचानक घर में घुसे जिन्होंने पहले बिजली काट दी और उसके बाद डंडे लेकर अंदर घुसे और हमारे साथ मारपीट की। इस मारपीट की घटना में मुझे सिर में चोटें आई है और साथ चाची रूमा देवी और भाई रोहित और बहन अंजुम को भी चोटें आई है। जानकारी के अनुसार मारपीट में घायलों को अस्पताल लाया गया है जहां उनका मेडिकल किया गया है।
निशा देवी ने अपने बयान में कहा है कि हमला करने वाले लोगों ने बाद में हमें कमरे में बंद कर दिया और घर के साथ लगती जमीन से उन्होंने 40 पौधे काटकर नदी में फेंक दिए जिसमें 20 सब और 20 अनार के पौधे शामिल हैं।
निशा देवी ने हमला करने वाले कुछ लोगों के नाम पुलिस को दिए हैं जिसमें भीमा, मनोज, मनीष, देवा, रमा, आर्य और विशाल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मारपीट करने के बाद जब हमें कमरे में बंद किया तो पुलिस के 100 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद जब पुलिस मौके पर आई तो उसके बाद भी नहीं मान रहे थे।
ऐसे में उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वह मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उधर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 452, 147, 148, 149, 323, 504, 506, 447, 427 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महिला ने इस दौरान बताया कि उपरोक्त मारपीट करने वाले लोगों से उन्हें भविष्य में भी जान का खतरा बना हुआ है जिसके चलते पुलिस की उचित कार्रवाई करना जरूरी है।